श्री श्रीविद्याधाम आश्रम की कुछ विषेश बाते
भारत के मध्य प्रदेश इंदौर शहर में एयरपोर्ट रोड पर स्थित श्री यंत्र की अधिष्ठात्री राजराजेश्वरी श्रीविद्या ललिता का दिव्य मंदिर श्री श्रीविद्या धाम एक पावन तीर्थ स्थल है जिसकी स्थापना सन 1970 में प्रातः स्मरणीय पूज्य पाद महामंडलेश्वर स्वामी श्री गिरिजानंद सरस्वती जी महाराज पूज्य श्री भगवन के द्वारा की गई है|
स्वामी गिरिजानंद सरस्वती जी महाराज पूज्य श्री भगवन के बाद श्री श्रीविद्याधाम पीठ पर स्वामी श्री चिन्मयानंद सरस्वती जी महाराज 2013 के प्रयागराज कुंभ में पद आसीन हुए | स्वामी श्री चिन्मयानंद सरस्वती जी महाराज वर्तमान में श्री श्रीविद्या धाम आश्रम के भक्तों को समाज को सन्मार्ग बता रहे हैं स्वामी श्री चिन्मयानंद सरस्वती जी महाराज वेदों के ज्ञाता शास्त्रज्ञ एवं साधना उपासना अध्यात्म के धनी हैं पूज्य स्वामी जी महाराज शास्त्र चर्चा एवं उपासना श्रीविद्या साधना वेद धर्म प्रचार आदि में अपना समय व्यतीत करते हैं| श्री स्वामी जी का जीवन अत्यंत सहज सरल सौम्य साधनात्मक है||